संस्थान के कोच्चि केंद्र में हिंदी सप्ताह 2025 का आयोजन
25th सितंबर, 2025
Place: कोच्चि
संस्थान के कोच्चि केंद्र में 12 से 18 सितंबर, 2025 तक “हिंदी सप्ताह” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ 12 सितंबर, 2025 को एक उद्घाटन कार्यक्रम से हुआ, जिसके उपरांत आई सी ए आर– केंद्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, कोच्चि की वरिष्ठ तकनीकी सहायक (राजभाषा) श्रीमती प्रिया के.एम. द्वारा “हिंदी राजभाषा का महत्व” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। व्याख्यान में प्रशासनिक कार्यों, जनसंचार तथा राष्ट्रीय पहचान के संवर्धन में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा इसे एक बहुभाषी राष्ट्र में एकता को प्रोत्साहित करने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सरकारी सेवाओं को जनता तक सुलभ बनाने के प्रभावी माध्यम के रूप में रेखांकित किया गया।
हिंदी सप्ताह के दौरान केंद्र के कर्मियों और अन्य कार्यालयों के युवाओं के लिए हिंदी अनुवाद, हिंदी शब्दों का मिलान, हिंदी श्रुतलेखन और हिंदी वाचन जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
समापन समारोह दिनांक 18 सितंबर, 2025 को किया गया। आईसीएआर–सीएमएफ़आरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतीश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
हिन्दी सप्ताह 2025 का सफल समन्वयन संस्थान के निदेशक, डा. बि. के. दास, के मार्गदर्शन में श्रीमती तनुजा अब्दुल्ला (वैज्ञानिक), डॉ. दीपा सुधीशन (वरिष्ठ वैज्ञानिक) एवं डॉ. थैंकम थेरेसा पॉल (वरिष्ठ वैज्ञानिक), द्वारा किया गया।