

इस अवसर पर गंगा को स्वच्छ रखने एवम जैव विविधता को बचाने के लिए नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत किए गए विभिन्न कायों के बारे में जानकारी दी । अतिविशिष्ट अतिथि डाॅ॰ विजय लक्ष्मी सक्सेना, अध्यक्ष, ISCA ने लोगो को गंगा के महत्व को बताया तथा इसे स्वच्छ रखने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर अन्य अतिथिगण जैसे डॉ यू के सरकार निदेशक, ICAR-NBFGR, डॉ नुरुल हक, मत्स्य उप निदेशक, उ प्र, आदि ने जैव विविधता और मछलियों के बारे में जागरूक किया तथा गंगा को साफ रखने के लिए के लिए कहा । 